Monday, October 6, 2008
मित्रो , ओपी की दुनिया में आप का स्वागत है. यह दुनिया भी आप की दुनिया की तरह उम्मीदों, संघर्षों , खुशियों , दुखों का एक ऐसा सम्मिश्रण है जिसमें बहुत कुछ नितांत व्यकितगत होते हुए भी ऐसा है जो हर किसी को न सिर्फ़ अपना महसूस होता है बल्कि जीवन में संघर्ष करते हुए निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. इसी लिए इस दुनिया को आप के साथ शेअर करने का मन बनाया है. उम्मीद करता हूँ की जो अच्छा हो उसे आप ग्रहण कर बाकि को भुला देगें. इसे बस एक ऐसा सफर माने जिसमे लोग मिलते है और बिछड़ जाते है. इस सफर में अगर कहीं कोई वात आप के दिल को छुए, आपकी संवेदना के तारों को झंकृत करे तो उससे मुझे अवश्य अवगत कराएं.....। मुझे आपकी टिप्पणियों को इंतजार रहेगा और वहीं मुझे ब्लागिंग के रास्ते पर आगे बढने की प्रेरणा देंगी। 09837128854 Saxena.op@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment